जनपद की पाॅच विधानसभा क्षेत्रों-नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी, कालाढुंगी तथा लालकुआं तथा उधम सिंह नगर की दो विधानसभा क्षेत्रों जसपुर तथा किच्छा में व्यय प्रेक्षक श्रीमती सोनल लक्ष्मीदास सोनकावड़े ने सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं विभिन्न व्यय मोनीटरिंग टीमो की प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गौलापार में महत्वपूर्ण बैठक ली।
श्रीमती लक्ष्मीदास ने सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी, एकाउंटिंग टीमों को लगातार कार्य क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लाईंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमों को स्थान बदल-बदल कर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी उम्मीदवार या पार्टी अवैध तरीके से धनराशि का उपयोग न कर सके। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों एवं पार्टियों द्वारा खर्च की जा रही धनराशि पर पैनी नज़र बनाए रखी जाए तथा नियमानुसार व्यय धनराशि को प्रतिदिन उनके खाते में जोड़ा जाए।
उन्होंने सभी टीमो को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि उम्मीदवारों एवं राजनैतिक पार्टियों द्वारा खर्च की जा रही धनराशि एवं सामान को गहनता से खोज-खोजकर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रत्याशियों द्वारा धनराशि खर्च करने की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपये निर्धारित की है। श्रीमती लक्ष्मीदास ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अच्छा कार्य करने वाले कार्मिको को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने को कहा। उन्होंने सभी टीमों को आपसी तालमेल एवं टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने तथा अवैध धनराशि एवं व्यय पर नियंत्रण व नज़र रखने के लिए जनपद में 6 सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 7 वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी), 6 वीडियो व्यूइंग टीम(वीवीटी), 6 एकाउंटिंग टीम, 20 फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), 19 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के साथ आपसी तालमेल से भी कार्य किया जा रहा है।श्री सुमन ने कहा कि जिला प्रशासन निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता, समयबद्धता एवं शांतिपूर्वकस सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आॅब्जर्वर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
बैैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक आलोक गुप्ता, संतोष जोशी, सैयद मोहसिन अली, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, लाईजनिंग आॅफीसर मीनाक्षी काण्डपाल के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440