शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल, पटना साहिब से मिला टिकट

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्लीः शत्रुघ्न सिन्हाने शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उन्होंने ऐलान किया था कि चैत्र नवरात्र के मौके पर वह कांग्रेस का हाथ थामेंगे. जिसके बाद उन्होंने 6 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, कांग्रेस ज्वाइन करते ही उन्हें बिहार के पटना साहिब  से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी कर इसकी सूचना दी है.

कांग्रेस ने शनिवार को बिहार, हिमांचल और पंजाब में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम शत्रुघ्न सिन्हा का है जिन्हें पटना साहिब से टिकट दिया गया है. सिन्हा पहले से ही पटना साहिब पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस से बात बनने के बाद उन्होंने पार्टी का हाथ थाम लिया.
सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए और इसे कुछ घन्टे बाद ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया. अब पटना साहिब से वह केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से रामलाल ठाकुर को टिकट दिया है जो भाजपा के अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे.

इसके साथ ही पार्टी ने पंजाब में खादूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, फतेहपुर साहिब से अमर सिंह और फरीदकोट से मोहम्मद सादिक को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अब तक कुल 377 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440