समाचार सच, रामनगर। नेशनल हाईवे 309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात बोलेरो वाहन ने 12 वर्षीय साक्षी नामक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक साक्षी अपने दादा के साथ दवाई लेने के लिए टेंपो का इंतजार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ दूरी पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मृतक बच्ची के पिता त्रिलोक ने बताया कि दुर्घटना के बाद साक्षी को गंभीर हालत में रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440