2 दिन में 16 लाख लोगों ने देखा ये वीडियो… अनिल पानू फिर हुए वायरल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। फेमस यूट्यूबर अनिल सिंह पानू का एक वीडियो फिर से वायरल हो गया है लेकिन इस बार यूट्यूब पर नहीं बल्कि टिक टॉक पर। यूट्यूब पर धूम मचाने के बाद हाल ही में उन्होंने टिक टॉक पर अपना अकाउंट बनाया है जिस पर वे लगातार नए-नए वीडियो डालते रहते हैं। इसी क्रम में 2 दिन पहले भी उन्होंने “दिल्ली से उत्तराखंड” शीर्षक का एक वीडियो अपलोड किया था जिसे टिक टॉक पर अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 10 हज़ार लोग इसे शेयर कर चुके हैं। 1 लाख 30 हज़ार लोगों ने लाइक भी किया है। यही नहीं फेसबुक पर भी इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 75000 से अधिक पहुंच गई है। साथ ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी यह वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि 2017 में भी यूट्यूब पर उनका एक वीडियो पूरे हिंदुस्तान में पांच दिन तक टॉप पर रहा। कुछ महीने पहले वे “द कपिल शर्मा शो” पर भी दिखे थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनी होली, नन्हे-मुन्नों ने रंगों संग बिखेरी खुशियां

क्या खास है वीडियो में: इस वीडियो में अनिल सिंह पानू ने दिल्ली से उत्तराखंड तक का सफर बड़े ही निराले ढंग से किया है जिसे जिसने भी देखा वो चकित रह गया।

Photo Credit: @mr_panoo

कौन है अनिल सिंह पानू: पिथौरागढ़ थल के स्याल्बे गांव में जन्में अनिल सिंंह पानू ने अपनी लगन व मेहनत के जरिए बहुत कम समय में यूट्यूब की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उनके यूट्यूब चैनल के 7 लाख सब्सक्राइबर्स और 25 करोड़ व्यूज हैं। उत्तराखंड का सबसे पहला यूट्यूब सिल्वर बटन उनके चैनल को ही मिला था।

यह भी पढ़ें -   देहरादून में मर्सिडीज हादसे का आरोपी गिरफ्तार, आईएसबीटी से पकड़ा गया

सामाजिक कार्य: उन्होंने उत्तराखंड के बहुत से प्रसिद्ध लोक कलाकारों के यूट्यूब चैनल बनाने में भी उनकी निःशुल्क मदद की। उन्होंने अमर लोकगायक पप्पू कार्की की माताजी को भी आजीवन 2100 रुपये प्रतिमाह देने का प्रण लिया है जिसे वे लगातार पूरा भी कर रहे हैं।

अनिल पानू ने अपनी इस वीडियो की सफलता का श्रेय अपने डीओपी और वीडियो एडिटर शिवम कोहली समेत पूरी टीम को दिया है। साथ ही उन्होंने उत्तराखंडवासियों और अपने सभी चाहने वालों का भी दिल से आभार व्यक्त किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

One thought on “2 दिन में 16 लाख लोगों ने देखा ये वीडियो… अनिल पानू फिर हुए वायरल”