समाचार सच, यूपी/नोएडा। नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गईं। युवती के मामा का कहना है कि उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती मोनिका सेक्टर-18 में एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करती थी। बीती रात को उसके मामा रोबिन ने उसे गंभीर हालत में नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के मामा का कहना है कि उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के गले पर फंदे का निशान मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440