नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी के 31 खिलाड़ियों का चयन, 28 व 29 को दिल्ली में होगा आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा हल्द्वानी के 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया। उक्त खिलाड़ी 28 और 29 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने पत्रकारों को बताया कि खेल मंत्रालय एवं युवक कार्यक्रम भारत सरकार में रजिस्टर्ड संस्था फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड संस्था नेशनल कराटे फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में उक्त नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग पूरे देश के सभी राज्यों से कराटे खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भाग लेंगे। साथ ही इस प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण एक ही मंच में करने की तीनों शैली जिन में प्रमुख रूप से ट्रेडिशनल कराटे, फुल कांटेक्ट कराटे, भारत कराटे के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। नेशनल कराटे फेडरेशन के महासचिव मनोज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में खेल से जुड़े द्रोणाचार्य अवार्ड एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त कई खिलाड़ियों खेल मंत्रालय से जुड़े कई सम्मानित अधिकारी, राजनीतिक व्यक्तियों के साथ भारी मात्रा में जन समुदाय उपस्थित होगा।

इधर इस प्रतियोगिता में 31 खिलाड़ियों के चयन पर संगठन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपसचिव सुरेश भंडारी एवं सभी पदाधिकारी कराटे प्रशिक्षक अभिभावक समुदाय एवं वरिष्ठ सम्मानित नागरिक जन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सफलता की कामना की है।

चयनित खिलाड़ी: युविका नेगी, सत्यागी पांडे, सानवी, विनीता शर्मा, वानी शाह, भूमिका कुनियाल, जीविका सिंह, धात्री सक्सेना, सपना भाकुनी, प्रगति पटियाल, उन्नति , एकता पटियाल, विनम्रता लोहनी, चमन अंसारी, निहारिका, अथर्व चौधरी, तेजस जोशी, हृदय सती, प्रद्युम्न बिष्ट, प्रद्युम्न पांडे, बृजेश, मनप्रीत सिंह, हेम वर्मा, रंजीत बाजवा, रयान साबरी, दीपांशु सिंह, निखिल बिष्ट, रिशांत बिष्ट, देव परिहार, विनय व दीपांशु धानिक।
टीम कोचः रोहित कुमार यादव, टीम मैनेजर लक्ष्मी दत्त भट्ट।

31 players from Haldwani selected for National Karate Competition, to be organized in Delhi on 28th and 29th

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440