समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में किए गए ग्राम पंचायत परिसीमन के परिणामस्वरूप 37 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आई हैं, जिससे कुल पंचायतों की संख्या 7795 से बढ़कर 7832 हो गई है। अब चुनाव से पूर्व आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।
परिसीमन के तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, और रुद्रप्रयाग जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पंचायतों की संख्या में परिवर्तन हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 13 पंचायतें घट गई हैं और 50 पंचायतें बढ़ी हैं, जिससे कुल 37 ग्राम पंचायतें नई बनी हैं।
टिहरी गढ़वाल में 16, उत्तरकाशी में 13, देहरादून में 8, चमोली में 5, ऊधमसिंह नगर में 4, बागेश्वर में 3 और चंपावत में एक पंचायत का इजाफा हुआ है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में पांच-पांच, और नैनीताल, टिहरी, तथा चमोली में एक-एक पंचायतें घट गई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440