4.2 ग्राम स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4.2 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से स्मैक बेचकर अर्जित की गयी 1150 रुपये की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   डोला ढोल नगाड़े के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणेश को किया स्थापित, बच्चों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान कालिका मंदिर के पास एक युवक पुलिस को देखकर सकपका कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 4.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम हेमन्त सिंह कार्की उर्फ हेमू कार्की पुत्र भूपाल सिंह कार्की निवासी मल्ला चौफला दमुवाढूंगा बताया है। पुलिस को उसके पास से स्मैक बेचकर अर्जित की गई 1150 रूपये की नगदी बरामद हुई। उसने बताया कि वह उक्त स्मैक लालडांठ, मुखानी से एक युवक से खरीद कर लाता है और उसे पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचने का काम करता है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440