हल्द्वानी में रक्षा सूत्र रक्त उपहार कार्यक्रम में 60 लोगों ने किया रक्तदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अभ्युदय भारत, अनमोल संकल्प सिद्धि तथा एनएसएस एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र रक्त उपहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 यूनिट रक्त का दान किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए उक्त रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर आयोजन की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।

एमबीजी के प्राचार्य एनएस बनकोठी ने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। एनएसएस इंचार्ज दीपा वर्मा ने एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   तनुजा बनी अएउवमं की महिला प्रदेश अध्यक्ष और अंकिता चांदना बनी नगर सचिव

कार्यक्रम संयोजक मिथुन जायसवाल एवं अनमोल संकल्प सिद्धि की अध्यक्षा सुचित्रा जायसवाल ने बताया की इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य रक्षा सूत्र के बदले बहनों को रक्षा के लिए रक्त का उपहार दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों के लिए रक्तदान करना था उन बहनों के लिए रक्तदान करना था जिनकी जिंदगी रक्त के लिए खतरे में पड़ जाती है। उनका कहना था कि भविष्य में भी इस तरह की योजनाएं के लिए पहल करना है। उन्होंने पहले भी इस तरह की रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। आगे भी हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, ये पूरा मामला…

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ ए.एस. उनियाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व मंडलीय समन्वयक ललित पांडे, एमबीपीजी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ भुवन चंद्र मेलकानी, अनमोल संकल्प सिद्धि की उपाध्यक्ष अरूणा टंडन, सचिव सुमन पाठक, कोषाध्यक्ष सुनीता जोशी, मीडिया प्रभारी मनोज जौहरी एवं रेनू कांडपाल, नीतू सनवाल, अनीता सुरभि, तरनजीत कौर का विशेष सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440