7 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ, जिले के चयनित 13 स्कूलों की 13 सौ किशोरियों को देगा राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी प्रशिक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास तथा जीजीआई0सी फैसलपुर महरोला रुद्रपुर के सहयोग से जनपद के चयनित 13 स्कूलों की 1300 किशोरियों हेतु आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उक्त 7 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा नेगी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। आपको बता दें कि इस प्रशिक्षण शिविर में राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षकों द्वारा किशोरियों को मार्शल आर्ट के जरिए आत्मरक्षा के गुण सिखाएं जायेंगे।
सीडीओ विशाल मिश्रा ने कहा कि बालिकाओं में कराटे आत्मविश्वास बढ़ाता है। किसी मुश्किल समय में लड़कियां खुद की सुरक्षा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। बालिकाओं को आत्मरक्षा में मदद मिलेगी। जिस दिन बेटियां अपनी हिफाजत को लेकर जेहन तौर पर आश्वस्त हो जायेंगी, सही मायने में उसी दिन देश शक्तिशाली होगा और हमारी समृद्धि यात्रा आरंभ होगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण से जिले की बेटियां सशक्त और सक्षम बनेंगी। समुदाय में भरोसे की बहाली होगी। जिले में सकारात्ममक माहौल बनेगा। बेटियां शारीरिक हिंसा के खौफ से आजाद हों। इन प्रयासों के सकारात्मक और उत्साहवर्द्धक परिणाम आने की आशा हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा नेगी ने कहा कि जिला उन्नति की राह पर चल पड़ा है। जिनमें बालिकाओं के संबलन के क्षेत्रा में आत्म रक्षा का प्रशिक्षणों का आयोजन होने से बेटियों और महिलाओं को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
प्रधानाचार्या श्रीमती पार्वती देवी ने आत्म रक्षा प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में बताया और कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से निश्चित ही बालिकाओं और महिलाओं में आत्म सुरक्षा का भाव पैदा होगा।
शिविर में बालिकाओं को राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डॉयरेक्टर रोहित यादव व प्रक्षिशक लक्ष्मी दत्त भट्ट द्वारा प्रदान किया जाएगा। डॉयरेक्टर रोहित यादव ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद के चयनित 13 स्कूलों की 1300 बालिकाओं को 7 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना है। कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र एवम् बाल विकास के सभी सुपरवाइजर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *