नैनी झील से छः माह में निकला 90 कुन्तल कूड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा नैनी झील से छः माह की अविधि में लगभग 90 कुन्तल कूड़ा निकालकर उसका निस्तारण किया गया। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिये जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से नैनीझील की सफाई के लिये पर्यटन विभाग द्वारा लगभग तीन लाख की लागत की दो नौकाएं नगर पालिका को उपलब्ध करवायी गयी थी। पर्यावरण मित्रों द्वारा प्रतिदिन औषतन 50 किग्रा कूड़ा निकाला जाता था। कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन नैनी झील में 8 से 10 घण्टे सफाई कर प्लास्टिक की खाली बोतलें, घास-फूस, लकड़ी व अन्य सामाग्री निकाली जा रही है।

डीएम श्री बंसल कहना है कि स्वच्छ झील शहर की खूबसूरती बढ़ाती है, वहीं पर्यटकों को भी आकर्षित करती है तथा पर्यटकों को नौकायन के समय आनन्द भी मिलता है। निरन्तर सफाई से झील के पानी की गुणवत्ता में भी सूधार आया है, यही पानी शहर को पेयजल के रूप में भेजा जाता है। सफाई से झील का पारिस्थतिकी तंत्र भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने बताया कि नैनी झील की सफाई का अनुश्रवण झील के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों से किया जा रहा है। इन कैमरों से उन लोगो की भी निगरानी की जा रही है जोकि चोरी-छुपे कूड़ा-कचरा झील में डालते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440