उत्तराखण्ड में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा! स्पा सेंटर की आड़ में किया जा रहा था घिनौना खेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की (हरिद्वार)। हरियाणा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चौंकाने वाली कार्रवाई किया है। पुलिस ने रूड़की के एक स्पा सेंटर पर छापा डालकर सेक्स रैकेट का किया बड़ा भंडाफोड़ किया है।

Ad Ad

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 युवतियों सहित एक युवक को किया गिरफ्तार किया। साथ ही स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एएचटीयू की सब-इंस्पेक्टर राखी रावत ने बताया, उन्हें सूचना मिली थी कि रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामनगर में एक स्पा सेंटर पर अनैतिक कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने गंगनहर पुलिस की टीम साथ लेकर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें -   रामनगर कांग्रेस भवन विवाद में नया मोड़: हाईकोर्ट ने कहादृ नीरज अग्रवाल को भेजा जाए नोटिस, कब्जा खाली कराएं

छापे के दौरान रिसेप्शन पर बैठी एक युवती की दराज़ से आपत्तिजनक सामान मिला। साथ ही एक कमरे में एक युवक और एक युवती संदिग्ध हालत में पाए गए, जबकि दूसरे कमरे में भी दो युवतियां मौजूद थीं।

गिरफ्तार की गई युवतियों ने पुलिस पूछताछ में बताया किया स्पा सेंटर का मालिक गुरमीत (निवासी सहारनपुर) है, वही यहाँ हर ग्राहक से 1,200 रुपये वसूल करता था, जिसका एक हिस्सा युवतियों को दिया जाता था। साथ ही उनके साथ होटल्स में भी ग्राहक जाते थे।

यह भी पढ़ें -   वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

गिरफ्तार किया गया युवक फतेहपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। पकड़ी गई युवतियां बिजनौर, देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की निवासी हैं।

गंगनहर पुलिस स्टेशन प्रभारी आरके सकलानी ने बताया, देह व्यापार का केंद्र स्पा सेंटर की आड़ में फलफूल रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही मुख्य आरोपी गुरमीत फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440