mulethi

गले की इंफेक्शन, खराश और कफ से राहत दिलवाने में मदद करेगी छोटी सी मुलेठी

खबर शेयर करें

A little licorice will help in getting relief from throat infection, soreness and phlegm.

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। मौसम ने एकदम से रुख बदलना शुरु कर दिया है। ऐसे में सबसे पहले इसके कारण स्वास्थ्य प्रभावित होता है जिसके चलते सर्दी -जुकाम जैसे इंफेक्शन होने लगती है। इसके अलावा गले में दर्द कफ भी आपको घेर सकते हैं। कई बार तो दवाईयों का सेवन करने से भी समस्या से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए समस्या से राहत पा सकते हैं। मुलेठी से बनी चाय गले की इंफेक्शन, खराश और कफ से राहत दिलवाने में मदद करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस चाय को पीने के फायदे…

AnilJewellers
BasantArya
AshuJewellers
AlShifaMedicine
ChamanSonsJewellers
ChandraLakshmiJewellers
BholaJewellers
ChotuMurtiKalaKendra
DurgaAbhushan
ChandrikaJewellers

कैसे फायदेमंद है मुलेठी ?
मुलेठी में एंटीफंगल, एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। यह गुण इंफेक्शन और कफ से राहत दिलवाने में मदद करते हैं। इसके अलावा मुलेठी में ऐसे एंजाइम्स भी पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं। वहीं इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण शरीर के दर्द और सूजन को दूर करने में काफी सहायक होते हैं।

GurukripaRatnKendra
GandhiJewellers
JaiSainJewellers
KumaunAbhushan
MangalamAbhusha
NelkanthJewellers
JankiTripathi
GayatriJewellers
OmkarJewellers
OPNutritionsHub
यह भी पढ़ें -   राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई

फेफड़ों के लिए भी फायदेमंद है मुलेठी
मुलेठी फेफड़ों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। इससे तैयार चाय फेफड़ों में होने वाले इंफेक्शन दूर करने और सांस संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं। फेफड़ों और श्वसन में इंफेक्शन होने के कारण कफ और खांसी की समस्या होती है। ऐसे में आप मुलेठी का सेवन करने समस्या से राहत पा सकते हैं।
कैसे करें तैयार चाय?

  • सबसे पहले आप करीबन दो कप पानी गैस पर रखें।
  • फिर इस पानी में 1/2 चम्मच मुलेठी पाउडर डालें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा अदरक कद्दूकस करके भी डालें।
  • जैसे पानी आधा रह जाए तो इसे गैस से उतार दें।
  • फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं।
  • मुलेठी की चाय बनकर तैयार है। आप इसका सेवन दिन में दो बार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -   नवसंवत्सर 2023: हिंदू नववर्ष पर जरूर निभाएं ये 5 शुभ परंपराएं

इस तरह भी कर सकते हैं मुलेठी का सेवन
गले की खराश, खांसी और कफ दूर करने के लिए आप मुलेठी के टुकड़े पर शहद लगाकर चूसें। इससे भी आपको गले की समस्या से आराम मिलेगा और आप इंफेक्शन से दूर रहेंगे।

मुलेठी के पानी से करें गरारे
मुलेठी से तैयार पानी के साथ खांसी और गले के इंफेक्शन से आराम पा सकते हैं। करीबन दो गिलास पानी लें फिर इसमें मुलेठी कूटकर डालकर गैस पर गर्म कर लें। फिर इसमें चुटकी भर हल्दी डालें जैसे पानी आधा रह जाए तो इसमें 1/4 चम्मच नमक डालें। पानी गुनगुना करके इससे गरारे करें। समस्या से काफी आराम मिलेगा।

ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *