उत्तराखण्ड में गांजे की खेप पकड़ी, दो महिलाएं समेत एक पुरुष गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में नशे पर बड़ा प्रहार हुआ है। जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं और एक पुरुष को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 703 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जांच में पता चला कि महिलाएं बिहार से गांजा बेचने के इरादे से रुद्रपुर आई थीं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर शासन का बड़ा एक्शन, किया इस अधिकारी को निलंबित

गश्त के दौरान पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने आरोपियों से नाम पूछे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सोनू साहनी (31 वर्ष), पूजा यादव (27 वर्ष) और सविता यादव (31 वर्ष) शामिल हैं। सोनू साहनी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शेट्टी कालोनी का निवासी है, जबकि पूजा और सविता छपरा, बिहार की निवासी हैं।

पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्होंने यह गांजा अपने घर पर तैयार किया है और सोनू की मां ललिता के कहने पर रुद्रपुर लाई हैं। सोनू ने स्वीकार किया कि यह गांजा पूजा और सविता ने उसके कहने पर छपरा से लाया है, जिसे वह यहां बेचने का इरादा रखता था।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चंद्र सिंह को सौंपी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440