कड़ाके की ठंड में एक छोटी लापरवाही बनी मौत की वजह, अंगीठी से दम घुटने पर एक की मौत, एक ICU में

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड लोगों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। ठंड से बचने के लिए घरों और कमरों में अलाव व अंगीठी जलाना अब जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के चामकोट गांव से सामने आया है, जहां अंगीठी जलाकर सोने से दम घुटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, डुंडा क्षेत्र के दो मिस्त्री गुरुवार रात चामकोट गांव में एक निर्माणाधीन भवन के कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे के अंदर अंगीठी जलाई और उसी हालत में सो गए। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई।

यह भी पढ़ें -   14 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

ग्रामीणों द्वारा आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था।

कमरे के भीतर प्रमोद जोशी (37 वर्ष), पुत्र नत्थी जोशी मृत अवस्था में पाए गए, जबकि उनके साथी सुरेश चंद (38 वर्ष), पुत्र बिंदी लाल बेहोशी की हालत में पड़े मिले। सुरेश चंद को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए आईसीयू में भर्ती किया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी पर्व में दिखी पत्रकारिता की गरिमा, प्रेस क्लब हल्द्वानी ने किया शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

उत्तरकाशी नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिल मोहन बिष्ट ने बताया कि दोनों व्यक्ति लंबे समय से उसी निर्माणाधीन भवन में मिस्त्री का काम कर रहे थे और वहीं रह रहे थे। प्रथम दृष्टया मौत का कारण अंगीठी से निकली जहरीली गैस से दम घुटना माना जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ठंड के मौसम में बंद कमरों में अंगीठी या अलाव जलाकर न सोएं। थोड़ी सी लापरवाही जान के लिए खतरा बन सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440