हल्द्वानी के एक होटल में प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ जबरदस्त विवाद, मारपीट और तोड़फोड़, दोनों पुलिस हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक होटल में प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुए जबरदस्त विवाद ने मारपीट और तोड़फोड़ का रूप ले लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार, जयपुर निवासी 40 वर्षीय युवक और अल्मोड़ा की 25 वर्षीय युवती सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। प्यार में पड़े दोनों ने हल्द्वानी में मिलने का फैसला किया। युवक जयपुर से हल्द्वानी पहुंचा और एक होटल में कमरा बुक कराया। सुबह 12 बजे होटल में पहुंचे दोनों ने पहले साथ समय बिताया, लेकिन शाम होते-होते किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने न केवल एक-दूसरे पर हमला किया, बल्कि होटल के कमरे में जमकर तोड़फोड़ भी की। कमरे का सिंक, खिड़की के शीशे और आईना तोड़ दिया गया। युवक ने गुस्से में कांच उठाकर युवती पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई और उसके पेट से खून बहने लगा।

होटल स्टाफ ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत प्रबंधन को सूचना दी। होटल प्रबंधन ने कोतवाल राजेश कुमार यादव को मामले की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कमरे में खून की बूंदें और टूटा हुआ कांच पड़ा है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और मौके से कांच के टुकड़े भी जब्त किए।
इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। युवक और युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और घटना के पीछे की पूरी वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440