जंगल में घास काटने गई महिला को बनाया निवाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पहाड़ों में गुलदार के आतंक बरकरार है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी गुलदार आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में बीते एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिससे लोग खोफजदा हैं। यहां चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भड़कोट गांव में आज सुबह करीब 9.30 खेतों में घास कटाने जा रही एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में लोग दहशत है।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

बताया जा रहा है कि गुलदार ने महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। जहां से महिला के शव को रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कतें आ रही है। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस कर्मियों को दी है। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। साथ ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है इसी क्षेत्र में बीते माह गुलदार के हमले से एक अन्य महिला की मृत्यु हो गई थी। लगातार क्षेत्र के लोगों में गुलदार की दहशत बनी हुई है मृतक महिला का नाम भागीरथी देवी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440