आधा दर्जन लोगों पर लगाया गाली गलौच करने व धमकाने का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने आधा दर्जन लोगों पर गाली गलौज व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

लोहरियासाल तल्ला निवासी हरेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र स्व. पूरन सिंह मेहरा द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसने तल्ला मेहरा फार्म कालाढूंगी रोड का एक भूखंड वर्ष 2018 में परिक्षित मिश्रा को किराये पर दिया था। परीक्षित ने उक्त भूखंड उसे अगस्त 2020 को उसे सौंप दिया। इसके बाद परिक्षित ने भूखंड पर झूठे तथ्यों के आधार पर वाद दायर कर दिया। न्यायालय द्वारा यह मामला हरेंद्र के ही पक्ष में गया और वाद निरस्त हो गया। हरेन्द्र का आरोप है कि बीती 22 अगस्त को परिक्षित मिश्रा अपने भाई योगेश मिश्रा व अपनी मां के साथ भूखंड पर आये और उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत उनके द्वारा लामाचौड़ चौकी में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि इसके बाद परिक्षित मिश्रा, योगेश मिश्रा, गुरनाल सिंह (गुल्ली) अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके भूखंड में आये और वहां काम कर रहे लोगों को गाली गलौज कर भगा दिया। इस पर उसने अपने परिचित सलीम और महेन्द्र को मौके पर भेजा तो उनके साथ भी अभद्रता का व्यवहार किया। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे आरोपियों से जान माल का खतरा है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440