समाचार सच, हरिद्वार। जिले के लक्सर क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर नौकरी दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शिकायत करने पर युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
वर्ष 2022 की इस घटना में पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि आरोपी अनुज, सहारनपुर जिले के गंगोह का निवासी है, जो उसके साथ कॉलेज में पढ़ता था। कोर्ट मैरिज के बाद भी आरोपी ने पीड़िता को प्रताड़ित किया और अपने परिवार वालों के साथ मिलकर धमकी दी।
शिकायत पर कोई पुलिस कार्रवाई न होने के कारण युवती ने अदालत की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अनुज, चमन और जयकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440