केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार, 23 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया के लिए पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, और परिणाम दोपहर 2 से 3 बजे के बीच घोषित होने की उम्मीद है।

मतगणना स्थल को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में बांटा गया है। अंदरूनी घेरा में केंद्रीय अर्धसैनिक बल, मध्य घेरा में स्थानीय पुलिस बल, बाहरी घेरे में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा। बिना वैध पास और पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ईवीएम काउंटिंग के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए 10 अतिरिक्त टेबल लगाई गई हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतगणना कर्मचारियों की तैनाती और रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी दी कि मतगणना परिसर और हॉल में 17 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का लाइव डिस्प्ले कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा। प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को स्ट्रॉन्ग रूम और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गई है। मतगणना स्थल पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं। काउंटिंग एजेंट्स को विशेष पास जारी किए गए हैं। मतगणना के लिए तैनात कर्मचारी सुबह 6 बजे तक क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि पहुंचें।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना

बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 58.89ः रहा। महिला मतदाता 28,345 जबकि पुरुष मतदाता 25,168 सख्या है। सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी अब मतगणना के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440