हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा सरकारी जमीन मुक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। गुरुवार को बरेली रोड के पास पुरानी कथा फैक्ट्री के निकट 18 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में जेसीबी से पुराने अवैध निर्माण ढहाए गए।

कार्रवाई में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम की टीम और अन्य अधिकारी शामिल थे। जमीन मुक्त होने के बाद नगर निगम ने चेतावनी बोर्ड लगाकर अपना स्वामित्व जताया। अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन का उपयोग अब शहर के विकास कार्यों के लिए होगा।

यह भी पढ़ें -   खटीमा में पुरानी रंजिश का खूनी अंजामरू चाकूबाजी में युवक की मौत, दो गंभीर घायल

प्रशासन ने इसे अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा बताते हुए चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई है और लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही अन्य अतिक्रमण स्थलों पर भी ऐसी ही सख्ती देखने को मिल सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440