समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। अभी के दौर में सिरदर्द एक आम समस्या हैं। महिला हो या पुरुष या कोई बच्चा हर किसी को सिरदर्द की समस्या होती है, लेकिन आपने सिरदर्द की समस्या से सबसे ज्यादा महिलाओं को जूझते देखा होगा। इसके पीछे की वजह उनकी दोहरी जिंदगी हो सकती हैं। इसके अलावा कुछ हार्माेनल वजहों को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता हैं।
इसके अलावा सिरदर्द बहुत कारणों से हो सकती हैं। असल में कई बार सिरदर्द सिर्फ सिर में दर्द की वजह से नहीं होता। इसके पीछे और भी वजह हो सकती हैं। मसलन शरीर के अन्य हिस्से में दर्द या कोई बीमारी। इसके चलते भी सिरदर्द जैसी समस्या हो जाती हैं।
किन कारणों से होती है सिरदर्द –
टेंशन
सिर में किस हिस्से में दर्द हो रहा है, इससे आपकी मनःस्थिति का पता लगाया जा सकता है। अगर आपके सिर के दोनों हिस्सों में दर्द हो रहा है तो समझ जाइए कि यह टेंशन का दर्द हैं। टेंशन में अक्सर सिर के दोनों हिस्सों में दर्द होता हैं।
ब्रेन
यदि आपके ब्रेन वाले हिस्से में दर्द है तो समझें कि ये कोई सामान्य दर्द नहीं हैं। यह दर्द माइग्रेन का हो सकता हैं। इसके लिए नर्व जिम्मेदार होती हैं। ब्रेन में दर्द का अनुभव अक्सर सिर के बीचों-बीच होता हैं। अगर आपको ऐसा महसूस होता है तो तुरंत डाक्टर की सलाह लें।
पाचन तंत्र
कई बार सिर के दर्द का संबंध सिर से नहीं बल्कि पेट से भी होता हैं। दरअसल, पाचन तंत्र सही न हो तो इसकी वजह से भी सिर में दर्द हो सकता हैं। यदि सिर के एक हिस्से में लगातार लम्बे समय से दर्द हो रहा हो तो यह डायरिया के लक्ष्ण भी हो सकते हैं।
सेंस
कई बार एक खास किस्म की आवाज कान में सुनाई पड़ रही होती है, जिससे सिर में दर्द का अहसास होने लगता है। कई बार घंटों फोन पर बात करने से ऐसा हेाता है। कई बार किसी परफ्यूम की गंध के कारण ऐसा होता है। कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि कई बार अलग-अलग सेंस की वजह से भी सिर में दर्द होता हैं।
देर तक सोचने से
आपका ब्रेन जब कई चीजों से बोझिल हो जाता है, तब भी उसे दर्द का अनुभव होने लगता है। यदि आप किसी सोच से काफी देर से परेशान हैं तो भी आपको सिर में दर्द महसूस हो सकता है।
हार्माेन
सिर दर्द के पीछे एक वजह हार्माेन भी हो सकता है। हार्माेन के कारण हृदय गति बहुत तेज हो सकती है, खूब पसीना आने लगता है। इन तमाम बदलावों के कारण सिर में दर्द की समस्या हो सकती हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


