समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में महिलाओं से जुड़े दहेज, धर्मपरिवर्तन व तीन तलाक जैसे अपराधों पर तेजी के साथ नकेल कसी जाने लगी। पुलिस की सक्रियता के बावजूद प्रदेश में ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले में हल्द्वानी से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला बोलने के बाद उसे तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया गया। पीड़िता ने पति पर तीन तलाक देने व जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में रहमत जहां पुत्री मोहम्मद हनीफ निवासी लाइन नंबर 12, गांधीनगर ने कहा है कि उसके पति जफर अली पुत्र कमर अली ने बीते दिवस उसके साथ मारपीट की। साथ ही चाकू से हमला बोला। आरोप यह भी है कि पति ने उसे तीन तलाक भी दिया है। महिला ने पति से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440