समाचार सच, रामनगर/देहरादून। सीबीएसई के बाद अब उत्तराखण्ड बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषण कर दी है। सरकार ने उक्त कदम कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को ही मध्य प्रदेश और गुजरात की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की गई हैं।
ज्ञात हो कि इस वर्ष हाईस्कूल में 1,48,828 विद्यार्थी और इंटर में 1,23,485 विद्यार्थी पंजीकृत थे। राज्य में चार मई से बोर्ड परीक्षाएं थीं। कोरोना महामारी की वजह से इस शैक्षिक सत्र में वैसे भी स्कूल ज्यादा समय के लिए नहीं खुल पाए थे। ऑनलाइन मोड से ही बच्चों को पढ़ाया गया। पहले परीक्षाओं को समय पर कराने के पक्ष में थी पर राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने पर सरकार को अपना इरादा बदलना पड़ा। उत्तराखण्ड बोर्ड ने सीबीएसई को लेकर लिए गए इस फैसले के बाद ये कदम उठाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ये फैसला लिया गया है। इस बावत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। ज्ञात हो कि इससे पहले सीबीएसई की तर्ज पर ही उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को भी रद किया जा चुका है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440