हल्द्वानी के पीड़ित व्यापारियों को मिला अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का समर्थन, काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में रोडवेज से मंगलपड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण की जद आने वाले पीड़ित व्यापारियों का अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने समर्थन करते हुए शुक्रवार को नगर निगम में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उक्त पीड़ित व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की मांग की हैं।

Ad Ad

अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष डिम्पल पाण्डे व मुखानी मंडल अध्यक्ष दिगंबर भोजक के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारी नगर निगम परिसर में एकत्र हुए और पीड़ित व्यापारियों की मांगों को लेकर काली पट्टी बाँध कर प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को माँग पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी आपदाः सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, बोले-हर पीड़ित को मिलेगी हरसंभव मदद

ज्ञापन में व्यापारियों का कहना है कि नैनीताल मार्ग स्थिति रोडवेज से मंगलपड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से 101 से अधिक दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हुई है। इस दायरे में जो दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही है वह यहां पर दशकों से हैं। यहां के व्यापारी पीढ़ी दर पीढ़ी इन दुकानों से अपने परिवार की रोजी रोटी अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बचाने के लिए हर उचित प्लेटफार्म पर दस्तक दी लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इन दुकानों को खाली करने के लिए 23 अगस्त तक की मोहल्त दी, जिसे बहरहाल निरस्त तो कर दिया गया है लेकिन व्यापारियों को मोहलत सिर्फ 8 दिन की रह गई है। ऐसे में व्यापारी हितों को मद्देनजर रखते हुए प्रभावित व्यापारियों को कारोबार करने के लिए उचित जगह उपलब्ध कराई जाए। ताकि व्यापारियों को मानसिक व आर्थिक क्षति से कुछ राहत प्रदान की जा सकें और वह अपनी और अपने परिवार की आजीविका चला सकें।

यह भी पढ़ें -   ६ जून २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनुज कांत अग्रवाल, ज़िला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, ज़िला महामंत्री अमित चौहान, प्रदेश सचिव प्रताप जोशी, ज़िला उपाध्यक्ष काजल खत्री, महिला ज़िला उपाध्यक्ष कल्पना रावत, बालम जोशी, संजय बिष्ट, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश बिष्ट, इक़बाल हुसैन, उपाध्यक्ष नगर इरशाद सिद्दीक़ी, सचिव नगर मों आसिफ़ इत्यादि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440