शहादत दिवस पर आइसा ने निकाला जुलूस, शहीदों के विचारों को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर जुलूस निकाला और शहीदों के विचारों को लेकर कार रोड बिन्दुखत्ता में दीपक बोस भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान भगत सिंह और साथियों के साम्राज्यवाद विरोधी- साम्प्रदायिकता विरोधी संघर्ष को याद करते हुए क्रांतिकारी जोश-खरोश के साथ उनके विचारों के अनुरूप अन्याय पर आधारित मौजूदा समाज व्यवस्था में आमूल परिवर्तन के रास्ते पर चलने और बराबरी पर आधारित एक समतामूलक शोषणमुक्त भारत बनाने की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया गया।

विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाकपा (माले) राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि आज के दौर में हमारा देश जिस स्थिति में पहुँच गया है उसमें भगत सिंह और साथियों के विचार देश के हालात को बदलने के लिए और भी प्रासंगिक हो गए हैं। ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ आज़ादी की लड़ाई साम्राज्यवादी कंपनी राज के खिलाफ केंद्रित थी आज के नए फासीवादी कॉरपोरेट कंपनी राज के विरुद्ध दूसरी आज़ादी की लड़ाई की जरूरत है। इसलिए अंग्रेजों के खिलाफ चली आज़ादी की लड़ाई के प्रतीक, उसके विचार, उसके नायक, उनकी विरासत और बलिदान इस दूसरी आज़ादी की लड़ाई के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ है, हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर हैं अव्वल

छात्र संगठन आइसा के संयोजक धीरज कुमार ने कहा कि क्रांतिकारी भगत सिंह के विचार युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। छात्र और राजनीति, साम्प्रदायिक दंगे और उनका इलाज, अछूत समस्या जैसे उनके कई लेख आज भी देश की समस्याओं के समाधान के लिए रास्ता दिखाने का काम कर रहे हैं। भगत सिंह पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के ऐसे प्रकाश स्तंभ हैं जिनके विचार क्रांतिकारी बदलाव के लिए चलने वाले किसी भी संघर्ष में रास्ता दिखाने का काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड की पांचों सीट पर शुरू हुआ मतदान, शाम पांच बजे तक डाल सकते हैं वोट

कार्यक्रम में भाकपा (माले) राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा, किसान महासभा के अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, बहादुर सिंह जंगी, डॉ कैलाश, आइसा संयोजक धीरज कुमार, शिव सिंह, वीरेंद्र, करन, रितेश प्रजापति, मनोज जोशी, प्रमोद कुमार, सौरभ वर्मा, विकेश यादव, आँचल, अस्मिता, काजल, दिव्या, सविता, विकास सक्सेना, रवि जंगी, नैन सिंह कोरंगा, विमला रौथाण, ललित मटियाली, पुष्कर दुबड़िया, बिशन दत्त जोशी, स्वरूप सिंह दानू, ललित जोशी, हरीश भंडारी, निर्मला शाही, गौरव चिलवाल, अंकित देवली आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित मटियाली ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440