नवयुवक संघ परिवार की भव्य मंगल कलश यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण, कल नजर आयेगा महानगर मार्गों पर महिलाओं का सशक्तिकरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हरिः शरणम् ‘जन’ (Harih Sharanam ‘Jana’) के तत्वावधान में होने जा रहे 13-19 नवम्बर के मध्य 111 कन्यादान (111 Kanyadan) -श्रीमद्भागवत कथा भक्ति महोत्सव का आयोजन के तहत कल शनिवार को होने वाली भव्य मंगल कलश यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। आपको बताते चलें कि उक्त मंगल कलश यात्रा नव युवक संघ परिवार द्वारा निकाली जा रही है। यात्रा में श्रीमद्भागवत जी की पालकी ससम्मान पूर्वक एमबी इंटर कालेज मैदान के कथा स्थल तक पहुंचाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए नवयुवक संघ परिवार ने बताया कि यात्रा दौरान महिलाएं सिर पर कलश को धारण कर प्रभु का गुणगान करते कथा स्थल की ओर प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि यात्रा प्रातः 9 बजकर 45 मिनट पर बरेली रोड स्थित पीसीएफ प्लाजा से निकाली जायेगी। साथ ही यात्रा में हैलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जायेगी। यात्रा में विदेशी मेहमानों द्वारा हरि नाम सकीर्तन भी किया जायेगा। साथ ही यात्रा में बाहर से आये कलाकारों भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।

संघ परिवार ने मंगल कलश यात्रा में पंजीकरण करवाने वाली सभी महिलाओं से अपील की है कि वह शनिवार को यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व मंगल कलश को ग्रहण कर लें। सभी महिलायें मांगलिक वेष-भूषा में ही कलश यात्रा में शामिल होंगी। इस कलश यात्रा में करीब 11 सौ महिलाओं शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मंगल कलश कथा के विश्राम पर महिलाओं को प्रसाद के स्वरूप दे दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी आपदाः सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, बोले-हर पीड़ित को मिलेगी हरसंभव मदद

अंजू जीना व अंजू गोयल ने 110 महिलाओं को कलश यात्रा के लिए किया प्रेरित
हल्द्वानी। नवयुवक संघ परिवार से जुड़ी अंजू जीना व अंजू गोयल ने हिमालय फार्म क्षेत्र की 110 महिलाओं को कलश यात्रा के लिया किया प्रेरित। इस दौरान अंजू जीना तथा अंजू गोयल ने घर-घर जाकर महिलाओं को कलश यात्रा के महत्व को बताते हुए उन्हें इस यात्रा में शामिल होने की प्रेरणा दी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440