नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में 9 अगस्त को रहेगा अवकाश, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीएम ने किये आदेश जारी

खबर शेयर करें

All the schools of Nainital district will have a holiday on August 9, after the alert of the Meteorological Department, the DM issued orders.

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते नैनीताल जिले में नदियां व गदेरे उफान पर हैं। इधर मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 9 अगस्त के मध्य जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, जिसके चलते जिलाधिकारी वंदना ने कल यानि 9 अगस्त को नैनीताल जिले में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। डीएम के आदेश में नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 9 अगस्त के मध्य जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों, नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के क्रम मंे जिला मजिस्टेªट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सम्भावित आपदाओं के प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के दृष्टिगत 9 अगस्त को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440