-निदेशक पर पेट्रोल छिड़कने पर हुआ था गिरफ़्तार
समाचार सच, अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के निदेशक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ़्तार छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को मंगलवार की शाम ज़मानत मिल गई। शाम 5 बजे रिहाई होने पर छात्रों ने पूरे बाज़ार में जुलूस निकाला।
छात्र संघ अध्यक्ष ने दावा किया कि वह छात्र हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उप्रेती ने कहा कि उन्होंने छात्र हितों के लिए पहले भी लडाई लड़ी हैं और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के सत्यापन, विषय परिवर्तन और क्लासरूम में पंखे लगवाने आदि मुद्दों पर एसएसजे परिसर में बवाल हो गया था।
इन मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती समर्थकों के धरने पर बैठ गए थे। परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर पथनी छात्रों को समझाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे तो दीपक उप्रेती और उनके समर्थकों की निदेशक से तकरार हो गई। तकरार के बीच छात्र संघ अध्यक्ष ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के बाद परिसर निदेशक और वहां मौजूद इतिहास की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर दया पंत पर पेट्रोल डाल दिया। फिर उसने आग लगाने की धमकी दी। इसके बाद दीपक उप्रेती को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440