उत्तराखंड हाईकोर्ट के नये न्यायाधीश बने आलोक कुमार वर्मा

खबर शेयर करें

-केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में नये न्यायाधीश की नियुक्ति की गयी। नव नियुक्त न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

समाचार सच, नैनीताल। केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में नये न्यायाधीश की नियुक्ति की गयी। नव नियुक्त न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने एक सादे समारोह ने उन्हें शपथ दिलायी।

वर्मा की नियुक्ति अपर न्यायाधीश के पद पर हुई है। अपर न्यायाधीश के पद पर उनका कार्यकाल दो साल के लिये होगा। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से शपथ ग्रहण से पहले इसकी घोषणा की गयी। मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अब दस तक पहुंच गयी है।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति आलोक सिंह, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे, न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक, न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी के साथ साथ महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440