समाचार सच, हल्द्वानी। छात्र नेता और पूर्व छात्र महासंघ के उपाध्यक्ष रहे सुन्दर आर्या ने कथित प्रेम संबंधों के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुंदर आर्य ने लामाचौड़ स्थित प्रेमिका के घर में जाकर विषैला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ढोलीगांव का रहने वाला छात्र नेता सुंदर आर्य इन दिनों पीली कोठी में किराए पर रहता था। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
इधर मिली जानकारी के अनुसार सुंदर आर्य का जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था उसकी कहीं शादी तय हो गई थी। इसके विरोध में उसने गुस्से में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले की सूचना सुंदर के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440