मोदी को फिर पीएम बनाने के लिए चल रही है प्रचंड लहरः अमित शाह

खबर शेयर करें

-अन्तिम चरण के चुनाव प्रचार बंद होने के बाद दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा : 300 से ज्यादा सीटों पर जीतकर सरकार बनाएंगे

समाचार सच, दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रचंड लहर चल रही है। उनका कहना था कि जनता ने हमें स्वीकार किया है और 300 से ज्यादा सीटों पर जीतकर सरकार बनाएंगे।
उक्त बात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अमित शाह ने कही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।

श्री शाह ने कहा कि देश की आजादी के बाद से जितने भी चुनाव हुए, हमारी नजर में 2019 के लोकसभा चुनावों का अभियान सबसे बड़ा रहा है। उनका कहना था कि संगठन हमारा हमेशा से एक मुख्य अंग रहा है। शाह ने कहा कि आज चुनाव अभियान खत्म हो रहा है।
अमित शाह ने कहा कि 2014 में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बहुमत से बनी, इस दौरान हमने नरेंद्र मोदी एक्सपेरिमेंट शुरू किया। अब इसको पांच साल खत्म होने को आए हैं और मोदी प्रयोग को जनता ने स्वीकार किया है। आगे भी जनता उसे स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। मोदी सरकार ने जो काम किया है संगठन ने उसको जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम किया है। 133 नई योजनाएं देश में आई हैं और इन योजनाओं ने देश के हर वर्ग को छुआ है।

अमित शाह ने कहा कि ये संभवतः पहला चुनाव होगा जब विपक्ष की ओर से महंगाई का मुद्दा नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के जीवन स्तर को उठाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थीं और अब हमारे पास 16 सरकारें हैं। शाह ने कहा कि आज जनता मानती है कि मल्टी पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम देश को आगे ले जा सकता है। हमारी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों को उठाने का काम किया है, देश के विकास में उनकी भी हिस्सेदारी है।
शाह ने कहा कि देश पहले से ज्यादा सुरक्षित है, जनता अब इस बात को लेकर निश्चिंत है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की प्रचंड लहर चल रही है। शाह ने बताया कि 2016 से ही इस अभियान की शुरुआत कर दी गई थी। इस दौरान कई समितियों का निर्माण किया गया। शाह ने कहा कि हमें यकीन है कि जो पिछले लोकसभा चुनावों में 120 सीटें हम हारे थे उनमें 70 सीट हम जीत लाएंगे। शाह ने कहा कि हम 300 सीटें जीत कर बहुमत में आएंगे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440