समाचार सच, देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र के तपोवन रोड पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंक्चर की दुकान पर काम कर रहे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क किनारे काम कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, इसके बाद पास के मकान की दीवार से जा टकराई और पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि कार की चपेट में आने से 60 वर्षीय राजेश वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार दीवार से टकराकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने मौके से कार चालक 62 वर्षीय सोबन सिंह को हिरासत में ले लिया है, जिन्हें भी हादसे में हल्की चोटें आई हैं। सोबन सिंह जोगीवाला निवासी हैं और ऑडिट विभाग से वर्ष 2023 में डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि वह कैलाश अस्पताल से लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया।
थाना रायपुर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



