समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बरेली रोड स्थित एडयूमाउंट इंटरनेशनल स्कूल और यूरोकिड्स द्वारा वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस रंगारंग आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या, समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
’श्रीजामी’ की इस थीम पर आधारित यह वार्षिक समारोह छात्रों की प्रतिभा, संस्कृति, और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम साबित हुआ। इस वर्ष के समारोह की थीम ‘श्रीजामी’ थी, जिसका अर्थ है ‘कुछ नया उत्पन्न करना या अस्तित्व में लाना’। कार्यक्रम का शुभारंभ जनरल कवींद्र और कर्नल संदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
आकर्षक प्रस्तुतियों का सिलसिला
समारोह की शुरुआत भगवान कृष्ण पर आधारित एक अद्भुत गीत से हुई। इसके बाद यूरोकिड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने यीशु के जन्म पर आधारित ‘श्री किंग्स’ गीत में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। सीनियर छात्रों ने विभिन्न लोक और सांस्कृतिक नृत्यों जैसे पहाड़ी नृत्य, काव बॉय, भांगड़ा, बिहू, और सूफी नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम में एक विशेष प्रस्तुति में फौजी जीवन पर आधारित नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
सामाजिक संदेशों से भरपूर नाट्य मंचन
कार्यक्रम के मध्य में सीनियर छात्रों ने एक हिंदी नाट्य मंचन के जरिए मोबाइल के फायदे और नुकसान पर आधारित प्रस्तुति देकर जागरूकता का संदेश दिया। इस प्रयास को अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।
संपूर्ण प्रतिभा का प्रदर्शन
नन्हे बच्चों ने ‘जिंगल बेल’, ‘कश्मीरी गीत’, और विभिन्न छोटे-छोटे नाट्य प्रदर्शनों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। अंत में ‘दुर्गा नृत्य’ के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कार्यक्रम को शिखर पर पहुंचाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नम्रता सेन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 के भव्य असवानी और काव्या देवनयन तथा कक्षा 4 की उन्नति उतमानी ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440