समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी में कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाईपास रोड के पास बडोवाला (आर्केडिया ग्रांट) क्षेत्र में मंगलवार को सूखे नाले में संदिग्ध अवस्था में मिले दो शवों के बाद आज बुधवार को भी क्षेत्र में कूड़े के नीचे एक महिला का सड़ी गली हालत में शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल के साथ ही एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस घटना में भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को बडोवाला शनि मंदिर शिमला-पाउंटा मेन हाईवे के पास बंद पड़े एक वेडिंग प्वाइंट के पीछे सूखे नाले से कूड़े के नीचे एक महिला का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला है। दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आसपास शव के शिनाख्त के लिए पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। बता दें कि मंगलवार को भी उसी स्थान पर एक किशोरी और तीन महीने के शिशु का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने आसपास लोगों से शवों की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.
इधर पुलिस आज मिले शव को कल मिले दोनों शवों की कड़ियों से जोड़ते हुए आशंका जता रही है कि तीनों शव मां और बच्चों के हो सकते हैं। हालांकि, शाम तक पुलिस ने साफ किया कि बुधवार को जिस महिला का शव मिला उसकी उम्र 20 से 22 साल है और अन्य दो शव सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि शहर देहात में कहीं ऐसे परिवार की गुमशुदगी अभी तक दर्ज नहीं हुई है। आस-पास के जिलों सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी ऐसी किसी गुमशुदगी के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। बिजनौर में एक-दो क्षेत्रों में महिला और उसकी बच्ची की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440