प्रेमी से कहासुनी, युवती ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान एसटीएच में दम तोड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। टनकपुर की 18 वर्षीया युवती ने यहां एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी से कहासुनी होने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था। परिजनों द्वारा उसे हल्द्वानी डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, कानूनगो 3500 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार टनकपुर निवासी 18 वर्षीय मीना पुत्र रमेश ने शनिवार की देर शाम जहर खा लिया था। हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाए। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता रमेश के अनुसार आर्मी में तैनात युवक से उनकी पुत्री मीना का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां शनिवार को दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में मीना ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर टनकपुर पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440