ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक टीले पर जा खड़ा हुआ। इस हादसे में वाहन में सवार एक जवान घायल हो गया, जबकि अन्य जवानों को हल्की चोटें आई हैं। घायल जवान को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में नाबालिक के वाहन चलाने पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सेना के वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया था, जिसके चलते वाहन मोड़ने के बजाय सीधे आगे निकल गया और यह हादसा हो गया। वाहन में सेना के एक अधिकारी समेत कुल 21 जवान सवार थे। सभी जवान चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे। वे सभी छुट्टी पर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -   यदि आप भी पीते हैं जरूरत से ज्यादा पानी, तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हादसे के कारणों की जांच के लिए कदम उठाए हैं। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440