उत्तराखण्ड में रिश्वत लेते सहायक समाज कल्याण अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी मोनू कुमार गौतम “अटल आवास योजना” के तहत आवास आवंटन के बदले ₹15,000 की रिश्वत मांग रहा था।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज व अभ्युदय भारत के संयुक्त प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 मार्च को

शिकायतकर्ता ने ₹15,000 की बजाय ₹10,000 देने पर सहमति जताई और मोनू कुमार गौतम को मोरी से पुरोला जाने वाली सड़क पर सोनाली गांव के पास मिलने के लिए बुलाया। लेकिन शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी सूचना दे दी।

इसके बाद विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मोनू कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए विजिलेंस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस मामले से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440