आयुर्वेदिक हर्ब्स का इस्तेमाल करके आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा दे सकते हैं

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। आयुर्वेद तीन शरीर में मुख्य तीन दोषों वात, पित्त और कफ पर काम करता है। पुराने समय से ही भारत में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को तरजीह दी जाती रही है, क्योंकि इससे फायदा तो होता है, लेकिन साइड इफेक्ट होने का डर काफी कम रहता है। बदलते मौसम में इस वक्त संक्रमण वाली बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। वायरल बुखार के केस काफी देखने में आ रहे हैं। वहीं अगर आपकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो तो बीमार पड़ने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स का इस्तेमाल करके आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा दे सकते हैं।

हेल्दी बने रहने और संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए वैसे तो कई चीजों का सेवन किया जाता है, लेकिन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां इसमें ज्यादा कारगर साबित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें -   जॉर्जिया में उत्तराखंड के तीन वुशु खिलाड़ी, आज दिखाऐंगे अपना जलवा

तुलसी
आयुर्वेद में तुलसी के कई औषधीय गुण बताए गए हैं। इसका उपयोग दादी-नानी के नुस्खों में सर्दी-जुकाम से बचने के लिए तो किया ही जाता रहा है, इसके अलावा सुबह रोजाना अगर खाली पेट तुलसी का पानी पिया जाए तो इम्यूनिटी बूस्ट होती है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करना हो तो डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद रहता है।

अश्वगंधा
आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की बात हो तो अश्वगंधा का नाम तो ज्यादातर लोग जानते होंगे। अश्वगंधा में पाए जाने वाले कंपाउंड कई बीमारियों से बचा सकते हैं। इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए अश्वगंधा के पाउडर को दूध के साथ लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 2 और 3 अगस्त को पहली बार होगा कुमाऊं कप योगासन प्रतियोगिता, 750 से अधिक प्रतिभागी लेंगे भाग

नीम
एंटीइंफ्लामेटरी गुणों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नीम वायरल इंफेक्शन से बचाने में काफी कारगर हो सकती है। सेहत के साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. नीम की कुछ पत्तियों को खाली पेट चबाया जा सकता है, या फिर इसका जूस पी सकते हैं. इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

त्रिफला चूर्ण
त्रिफला यानी तीन फलों आंवला, बिभीतक और हरीतकी का चूर्ण। इन तीनों फलों का मिश्रण सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है। यह पाचन शक्ति अच्छी होने से लेकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने तक कई तरह से फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी से लेकर अमीनो एसिड और मिनरल्स होते हैं जो आपकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440