
Banbhulpura police identified 11 criminals under ‘Operation Crack Down’ campaign and sent report of action taken under Goonda Act
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा 11 अपराधियों को आपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत चिन्हित कर उनके खिलाफ गुण्डा एक्ट में कार्रवाई कर चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर ऑपरेशन क्रेक डॉउन अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में एसपी सिटी हरबंश सिंह व क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों/ मादक पदार्थों की बिक्री, चोरी व अवैध जुआ/सट्टा, वाहन चोरी आदि की घटनाओं को कारित कर अवैध रुप से धनोपार्जन करने वाले 11 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के तहत् कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की गयी है।
जिन अपराधियों के खिलाफ गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है वह इस प्रकार है शिवम पुत्र रुप चन्द निवासी बाल्मीकि बस्ती जवाहरनगर, सैफ अली पुत्र हसीन उर्फ हथौडा निवासी गफूरबस्ती वार्ड नं0-24, फरजन्द पुत्र इंतजार नि0 आम का बगीचा गौजाजाली, आमिर हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन नि0 इन्द्रानगरछोटी लाइन, करन पुत्र लल्ला बाबू नि0 जवाहरनगर निकट फकीरान मस्जिद जवाहरनगर, वसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद नि0 उत्तर उजाला नमरा मस्जिद के पास, मुकेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी- चौधरी कालौनी, गौजाजाली वार्ड नं0-59, राहुल बाल्मीकि पुत्र काली चरन निवासी गाँधीनगर वार्ड नं0-27, मौ0 खालिद पुत्र स्व0 मौ0 जाकिर उर्फ छोटेमोटे निवासी इन्द्रानगर वार्ड नं0-32 साबरी मस्जिद के पास, अजीम पुत्र सलीम निवासी गफूर बस्ती /ला0नं0-17 शामिल है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440