जेल जाने से पहले केजरीवाल ने जारी किया भावुक वीडियो मैसेज, दिल्ली वालों से बोले यह बात…

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली। प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि खत्म होने वाली है। वह दो जून को वापस जेल चले जाएंगे। इससे पहले उन्होंने चार मिनट पांच सेकेंड का भावुक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों ने अपने माता-पिता का ख्याल रखने की अपील की है।

Ad Ad

उन्होंने शुक्रवार दोपहर कहा, “माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी। कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं, परसों मुझे सरेंडर करना है, परसों वापस मैं तिहाड़ दे जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, पर मेरे हौसले बुलंद हैं।”

देश को तानाशाही से बचने के लिए जेल जा रहा हूं इसका मुझे फक्र है। इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश, मुझे चुप करने की कोशिश की लेकिन ये सफल नहीं हुए। जब मैं अभी जेल में था तो इन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया। इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं। मैं 20 साल से सीरियस डायबिटीज का मरीज हूं, पिछले 10 साल से मुझे रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। रोज मेरे पेट में चार बार इंजेक्शन लगते हैं। जेल में इन्होंने मेरे इंसुलिन का इंजेक्शन बंद कर दिए, मेरी डायबिटीज 300-325 तक पहुंच गई। इतनी हाई शुगर से किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं।”

यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वैश्य महिला समिति ने किया योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने सीखा स्वस्थ जीवन का मंत्र

दिल्ली के सीएम ने कहा, “परसों मैं सरेंडर करूंगा, सरेंडर करने के लिए लगभग दोपहर 3 बजे अपने घर से निकलूंगा। हो सकता है ये इस बार मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें लेकिन मैं झुकूंगा। आप अपना ख्याल रखना मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बेशक आपके बीच नहीं रहूंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे। मैं चाहे जहां रहूं अंदर या बाहरदिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री दवाइयां, इलाज, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलाते रहेंगे और लौट के हर मां बहन को हर महीने हजार रुपए देने की शुरुआत करूंगा।”

यह भी पढ़ें -   योग के रंग में रंगा हल्द्वानी! 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ अजय योग एंड फिटनेस सेंटर का योग शिविर बना मिसाल

वीडियो मैसेज में अरविंद केजरीवाल ने कहा “मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। उनके लिए दुआ करना, भगवान से प्रार्थना करना, दुआ में बड़ी ताकत होती है। आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440