-राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा-अगले 24 घंटे बेहद अहम, रहें चौकन्ना…
समाचार सच, नई दिल्ली। मतगणना शुरू होने के कुछ ही घंटे रहे चुके है, वहीं अब विपक्षी भी चौकीदार बन गये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल्स को फर्जी करार देते हुए अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क और चौकन्ना रहने का संदेश जारी किया है।
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मंगलवार को एक ऑडियो मेसेज जारी कर कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे न्यूज चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल पर एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान पर ध्यान न दें। इस बीच, ईवीएम की सुरक्षा में कोई कोर-कसर न रह जाए, इसके लिए विपक्षी प्रत्याशियों ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। यूपी में एसपी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थक गत 11 अप्रैल से ही स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं। एमपी, बिहार में भी विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के एजेंट ईवीएम की पहरेदारी में लगे हुए हैं।
राहुल बोले- 24 घंटे बेहद अहम: राहुल ने ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया, श्अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं। फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हों। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
प्रियंका ने भी जारी किया था ऑडियो संदेश: इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने अपने ऑडियो संदेश में कहा था, आप लोग अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440