नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में बेला तोलिया ने किये उल्लेखनीय कार्य

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड बनने के बाद हल्द्वानी में अनेक महिलाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, साथ ही लोगों को भी लाभान्वित करने का बीड़ा भी उठाया है। ऐसी ही एक महिला है जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया। विदित हो कि जिला पंचायत नैनीताल के अध्यक्ष बेला तोलिया ने कई उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम दिया। उनके पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा प्रबन्धन, सफाई, पेयजल, सड़क निर्माण आदि क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण में भी उनका अहम योगदान रहा। ग्रामीण परिवेश में रहने के बाद भी उन्होंने कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहा है। इधर जब वर्तमान में सियासत में महिलाओं के लिए टिकट सीमित हैं, इन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव पाया। वे एक राजनीतिज्ञ होने के बाद एक कुशल गृहिणी भी है। इन सबके बावजूद वे घर और सियासत में बेहतर सामंजस्य बना लेते हैं।

यह भी पढ़ें -   वास्तु शास्त्र में मन स्थिर व शांत करने के कुछ आसान उपाय

24 सालों में तीन महिलाएं बनी हैं जिला पंचायत
उत्तराखण्ड बनने के बाद नैनीताल जिले में तीन महिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। इससे पूर्व कमलेश शर्मा, सुमित्रा प्रसाद जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है। इसके पश्चात बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सुशोभित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -   १९ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

समाज सेवा में भी अहम योगदान
समाज सेवा के क्षेत्र में भी जिला पंचायत अध्यक्ष रहने के दौरान उनका योगदान अहम रहा। कोरोना काल में मास्क वितरण से लेकर राशन आदि का वितरण में उन्होंने कार्य किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सफाई आदि के लिए भी सामान आदि का वितरण किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440