बर्फ से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे जिसे जान आप बेहद हैरान हो जाएंगे

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। बर्फ का इस्तेमाल तो हर कोई करता है ये ना सिर्फ एक पानी या शरबत डालने के काम आता है बल्कि ये कई तरह के लाजवाब फायदे भी देता है। बचपन में हम सभी ने फ्रिज से निकाल कर मम्मी से चोरी-चोरी जरूर खाई होगी। ऐसे में हमें पता नहीं होता कि ये एक पानी का टुकड़ा भी इतने फायदे दे सकता है। हम आपको आज बर्फ से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे जिसे जान आप बेहद हैरान हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   दो लौंग के सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से को मात दी सकती है

नहीं लगती दवाई कड़वी
कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।

पच जाता है खाना
यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले, खाना शीघ्र पच जाएगा।

त्वचा नहीं पड़ती ढीली
यदि आपके पास मेकअप का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के कुमाऊं में फटा बादल, मलवे में दब गए कई घर

गले की खराश के लिए
बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

जलन शांत करे
जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है। और निशान भी गहरा नही पड़ेगा।

इंजेक्शन लगने व पैर में मोच आने पर
इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440