खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, दोनों नेताओं को दी गई सुरक्षा के लिए गनर वापस लिए जाएंगे और उनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रणव सिंह चैंपियन और उनके साथियों को देहरादून से गिरफ्तार किया, वहीं विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया। अब इन नेताओं के गनर वापस लिए जाएंगे, और उनके हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

पूरा मामला
बीते रविवार, 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने स्टाफ के साथ मारपीट की और ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार ने पुलिस पर दबाव डालते हुए कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया।

इस मामले में चैंपियन की पत्नी, देव्यानी रानी ने भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार रात 9 बजे के करीब उमेश कुमार कुछ बदमाशों के साथ उनके घर पहुंचे और गाली-गलौच की। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

राजनीतिक तनाव और पुलिस की कार्रवाई
यह घटना खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का परिणाम है। दोनों नेता पहले भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला फायरिंग और मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और इस घटना से संबंधित सभी तथ्यों को उजागर करने की कोशिश कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440