हल्द्वानी में बिजली पोल से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में बीती देर रात को हीरा नगर चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल टकरा गयी। इस हादसे में बाइक सवाहर एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   ८ सितम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि पुलिस को बीते देर रात सूचना मिली कि रामपुर चौराहा स्थित भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल और दीवार से टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दोनों युवकों को डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल युवक का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   गणेश चतुर्थी 2024: गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक कभी भी घर ले आएं ये चीजें, रुपयों-पैसों से भरे रहेंगे धन भंडार!

पुलिस टीम की जांच के बाद मृतक की शिनाख्त देवेंद्र परगाई निवासी ग्राम खमारी ओखला दूंगा, तहसील नैनीताल के नाम से हुई है। जबकि दूसरे घायल रमेश जोशी निवासी ग्राम लोशाल ब्लॉक रामगढ़ जिला नैनीताल का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है। शनिवार की दिन में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440