भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं सीट से दाखिल किया नामांकन, कहा- कांग्रेस ने अपना पैराशूट प्रत्याशी उतारा

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने अंतिम दिन समर्थकों कें साथ लालकुआं सीट से अपना पर्चा भरा। नामांकन कराने के बाद उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा सीट की सभी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने यहां से पैराशूट प्रत्याशी उतारा है।

यह भी पढ़ें -   जानिए उत्तराखण्ड की पांचों सीट पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत हाल…

श्री बिष्ट कहना था कि गौला नदी सत्र प्रारंभ होने के साथ ही गौला में खनन कार्य प्रारंभ होकर मेरी पहली बड़ी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि कभी-कभी देखा जाता है कि गौला खनन सत्र प्रारंभ हो जाता है, लेकिन महीनों बाद तक खनन प्रारंभ नहीं होता। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार दिलाना उनका लक्ष्य रहेगा।

उनका कहना था कि कांग्रेस ने अपना पैराशूट प्रत्याशी उतारा है। जिसे क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर पैराशूट प्रत्याशी को वापस यहां भेज देगी। क्षेत्रीय विधायक के ना आने पर एक प्रश्न पर बोलते हुए कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है इस समस्या को बैठकर हल कर लिया जाएगा। उनका कहना था कि सभी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440