युवा मोर्चा ने महानगर में बनवायी वॉल पेटिंग तथा उत्तरी मण्डल ने बांटे मास्क
समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना महामारी के प्रति लोगांे में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए युवा मोर्चे के नगर महामंत्री कनिष्क ढींगरा के नेतृत्व में स्टेडियम रोड हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं द्वारा वॉल पेंटिंग बना कर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया गया।


नगर निगम के मेयर डॉ0 जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन कर सामाजिक दूरी व मास्क पर बल देते हुए कहा कि हमें दिन में कई बार साबुन से भी हाथ अवश्य धोने चाहिए। जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भी लोगों को लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने और अनिवार्य रूप से सभी को मास्क पहन कर घर से निकलने की अपील की। नगर महामंत्री कनिष्क ढींगरा ने कहा की कोरोना से जंग जीतेगें हम के उद्देश्य को लेकर के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान के तहत वॉल पेंटिंग के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
वॉल पेटिंग बनाने के दौरान युवा मोर्चे के जिला महामंत्री संदीप कुकसाल; पार्षद मधुकर श्रोत्रिय; श्रीकांत पांडे, गुंजन जोशी आदि उपस्थित रहे

इधर हल्द्वानी भारतीय जनता पार्टी उत्तरी हल्द्वानी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए एक जन चेतना अभियान अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में वार्ड नं. 48 के कई बूथों पर लगभग 180 मास्क एवं सेनेटाइजर से लोगों के हाथ धुलवाकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि साबुन से हाथ, मास्क व सामाजिक दूरी ही इस कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी के प्रति बचाव का एकमात्र उचित साधन है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कमल पाठक, नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी, नगर मंत्री वीरेंद्र देउपा, आनंद आर्य, बूथ अध्यक्ष विनोद जोशी, दीपक जोशी, नवीन सांगुड़ी, संयोजक अंशुल पांडे, युवा मोर्चा कार्यकर्ता योगेन्द्र परमार आदि उपस्थित रहे।

https://www.edumount.org/


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440