भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरिद्वार से किया रवाना, कहा-पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से शनिवार को हरिद्वार में विजय संकल्प यात्रा को रवाना किया। कुंभ क्षेत्र पंतद्वीप मैदान में श्री नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई और रोड शो में भाग लिया। इस मौके पर अपने संबोंधन में उन्होंने कहा वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2025 तक उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। इसका खाका तैयार है।

शनिवार को हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र पंतद्वीप मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में देश को गरीबी और भ्रष्टाचार के गर्त में धकेला दिया था। उनका कहना था कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं किया। लेकिन वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है और वर्ष 2025 तक उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते उत्तराखंड में आलवेदर रोड, कर्णप्रयाग रेल लाइन और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं आकार ले रही हैं। कहा कि उत्तराखंड के आर्थिक और सामाजिक विकास का रोडमैप तैयार है। बीते पांच वर्ष प्रदेश में हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ किया गया, लेकिन कोरोना के कारण कुछ काम बाकी हैं। उन्हें पूरा करने को भाजपा कृत संकल्प है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रयास है कि योजनाओं का लाभ सभी को सामान रूप से मिल सके। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार में किए गए विकास कार्यों को साझा किया और कहा कि प्रधानमंत्री हरिद्वार में रिंग रोड और मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   शादी की खुशियों में मचा कोहराम, भाई की हार्टअटैक से मौत ने परिवार को तोड़ा

कार्यक्रम में पार्टी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने बताया कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। हरिद्वार से रवाना की गई यात्रा गढ़वाल मंडल के 41 विधानसभा क्षेत्रों में 2660 किमी दूरी तय करेगी, जबकि कुमाऊं मंडल में रविवार को इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। कुमाऊं मंडल में यात्रा 1890 किमी की दूरी तय करेगी। छह जनवरी को यात्रा कुमाऊं के खटीमा में विराम लेगी।

संगठन मंत्री अजेय कुमार, हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440