जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस में BJP का बड़ा एक्शन, युवा मोर्चा मंत्री हिमांशु चमोली बर्खास्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जितेंद्र सिंह आत्महत्या मामले ने सियासी हलचल मचा दी है। मामला सामने आने के कुछ ही घंटों में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।

21 अगस्त की सुबह पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह ने अपनी कार के अंदर सिंगल बोर बंदूक से गोली मारकर जान दे दी। कार से बंदूक और खोखा भी बरामद हुआ। लेकिन घटना से पहले जितेंद्र सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें उसने हिमांशु चमोली पर 35 लाख रुपये हड़पने और मानसिक प्रताड़ना देने का गंभीर आरोप लगाया। वीडियो में जितेंद्र भावुक होकर कहता है- मेरी मौत का जिम्मेदार हिमांशु चमोली है।

यह भी पढ़ें -   ओवरलोडेड डंपर बना मौत का पहिया। रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा, चार बेटियों से छिन गया पिता का साया

जितेंद्र का आरोप है कि हिमांशु चमोली ने जमीन के सौदे के नाम पर उससे 35 लाख रुपये कैश लिए थे। इसके अलावा फोन खरीदने और दफ्तर खोलने के लिए भी पैसे लिए गए। यही नहीं, जितेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशु ने उस पर हमला करने वालों से मिलीभगत की थी।

वीडियो वायरल होने और मामले में सियासी दबाव बढ़ने के बाद बीजेपी ने हिमांशु चमोली को युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद से हटा दिया है। उत्तराखंड युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार, जितेंद्र की मौत गोली लगने से हुई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और वित्तीय लेन-देन से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद तलसारी गांव में शोक की लहर है। ग्रामीण आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी के भीतर यह मामला बड़े सियासी विवाद में बदल चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440